फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मंगलवार को स्थानीय विद्यालय प्रगति सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर बिरसानगर में मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित की गई. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों एवं अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलन सह पुष्प अर्पण कर किया गया. तत्पश्चात विभिन्न मंचासीन अतिथियों का परिचय व सम्मान किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अधिकारियों, अतिथियों के द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 के टॉप 10 छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं उनके अभिभावकों को श्री रामचरितमानस देकर सम्मानित किया गया. विधायक सरयू राय ने अपने संबोधन में कहा कि सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर के छात्र-छात्राएं संस्कार एवं अनुशासन के लिए जाने जाते हैं एवं इस संस्था की स्थापना किस प्रकार से संस्कार युक्त शिक्षा राष्ट्र में प्रदान की जाए इस उद्देश्य के साक्षी हुई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संयुक्त श्रम कार्यालय निर्माण कार्य का बस्तीवासियों ने किया विरोध, उप श्रमायुक्त कौ सौंपा मांगपत्र
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने लोक नृत्य प्रस्तुत किए
उन्होंने आगे कहा कि है रामचरितमानस छात्र-छात्राओं के लिए भगवान पुरुषोत्तम राम के जीवन को अपने जीवन में संवारने का अवसर देगा. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सामूहिक गीत एवं लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए. जिला उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर के साथ ही साथ भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा मंत्री नवीन को भी शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के आचार्य शिव शंकर सिंह के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के संरक्षक मनोज लकड़ा, उपाध्यक्ष वी जयशंकर, कोषाध्यक्ष गौतम भट्टाचार्य, समिति सदस्य अजय प्रजापति, बागबेड़ा संकुल के संकुल प्रमुख रंजय कुमार राय, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिलाष गिरि, विद्यालय की आचार्या सुमन लकड़ा, भारती शर्मा, रेनू पांडेय, कार्यक्रम प्रमुख विभा सिंह, सह प्रमुख अकूल कुयला, आचार्य अंजय कुमार मोदी के साथ अन्य आचार्य दीदी जी उपस्थित थीं. कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ.