फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के टेल्को घोड़ाबांधा अलोक विहार निवासी एवं लिटील फ्लावर स्कूल के पूर्व शिक्षक जिम्मी मुनरो (लगभग 70) का निधन बुधवार शाम उनके आवास पर हो गया. उनकी पत्नी मेरलीन मुनरो भी उक्त स्कूल में हाई स्कूल की अंग्रेजी टीचर थी.

जिम्मी मुनरो लिटील फ्लावर खेल शिक्षक के साथ – साथ जनरल नॉलेज के भी ज्ञानवर्धक थे. उनके नेतृत्व में 1994-95 में जी टीवी में आने वाला प्रसिद्ध रियलटी शो बोर्नविटा क्विज कम्पटीशन में स्कूल के विद्यार्थियों ने परचम लहराया था.

उसके बाद में इनके ही नेतृत्व में टीएमसी के पूर्व सांसद डेरिक ओबराइन जो इस प्रतियोगिता के संचालक थे, वो भी लिटील फ्लावर स्कूल आ चुके हैं.

इनके निधन की सूचना से टेल्को क्षेत्र के ईसाई समुदाय और लिटील फ्लावर स्कूल के एलूमानाई और मौजूदा सदस्य शोक की लहर में डूब गए हैं. स्व. जिमी मेनरो का फुनेरल मास शुक्रवार 24 जनवरी अपराह्न तीन बजे टेल्को लूपिता चर्च में होगा और उसके बाद उनका बरियल शाम 4.15 बजे बिष्टुपुर बरियल में होगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version