फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारती एयरटेल जमशेदपुर टीम के द्वारा बुधवार को अपने चयनित रिटेलर सेलिब्रेशन सोनारी, वन स्टाम्प हाउस साकची, भवानी इन्फोटेक आदित्यपुर, सरगम कम्युनिकेशनस आदित्यपु, केरेपा कम्युनिकेशंस, साईं रिचार्ज, शिवम मोबाइल बर्मामाइन्स एवं सुप्रीम टेंट टेल्को के मेधावी छात्र-छात्राओं को 6 हज़ार से 12 हज़ार की स्कॉलरशिप की प्रोत्साहन राशि वितरित की गई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य अतिथि के तौर पर एयरटेल कंपनी के टेरिटरी मैनेजर जितेंद्र कुमार एवं गौरव सिन्हा और साथ में स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर, कुलजीत सिंह सदाना, सुमित सिंह सदाना एवं नवनीत चौधरी ने मुख्य भूमिका निभाई. इस प्रोत्साहन राशि को पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे. उपस्थित अतिथियों द्वारा छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना की गई.