घटना में प्रयुक्त बुलेट और 17 सौ नगद जब्त
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 के बेलाजुड़ी के पास ट्रक चालक से मारपीट कर बुलेट सवार दो बदमाशों ने 10 हजार रुपये की छिनतई 30 जनवरी को कर ली थी. इस घटना में एमजीएम थाना की पुलिस ने गोविंदपुर पूनम अपार्टमेंट निवासी अमन सिंह और गोलमुरी सर्कस मैदान निवासी विक्की सिंह को गिरफ्तार किया है. घटना में प्रयुक्त अमन सिहं की बुलेट भी पुलिस ने जब्त की है. आरोपितों के पास से 1700 रुपये बरामद किए गए है.
एमजीएम थाना प्रभारी राम बाबू मंडल ने बताया कि दोनों आरोपित इससे पहले भी गोलमुरी, सीतारामडेरा, बिष्टुपुर और अन्य थाना क्षेत्र से छिनतई मामले में जेल जा चुके हैं. ट्रक चालक संजीत कुमार सिंह ने पुलिस को बताया था कि वह ट्रक का बेलाजुड़ी के पास काम करवा रहा था. उसे बुलेट सवार दो युवकों ने मारपीट कर 10 हजार रुपये की छिनतई कर ली थी. इधर शनिवार को पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद न्यायिक हिरासत में दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है.