• बड़ाबाकी के समीप यात्री बस की चपेट में आए स्कूटी सवार, स्कूटी को 2 किमी तक घसीटते ले गया चालक

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबाकी के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया. स्कूटी सवार एक महिला और पुरुष पारडीह से बड़ाबाकी की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही यात्री बस ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे के बाद दोनों मौके पर ही गिर पड़े जबकि स्कूटी को बस चालक करीब 2 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें Giridih : कल्पना मुर्मू सोरेन ने तेलोडीह में मिनी हॉस्पिटल और स्कूल भवन के निर्माण की घोषणा की

बस चालक फरार, पुलिस ने बस को जब्त कर शुरू की कार्रवाई

मृतकों की पहचान अंजना महतो (34 वर्ष) और राजेश सुरेन (43 वर्ष) के रूप में हुई है. राजेश बिरसानगर के जोन नंबर 10 के निवासी थे और आस्था कंपनी में सिविल इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे. वहीं महिला बहरागोड़ा की रहने वाली थी और दोनों एक ही कंपनी में साथ काम करते थे. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है, जबकि पुलिस ने बस को जब्त कर थाना ले आई है. हादसे की जांच जारी है और पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version