फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा में लखीचरण सिंह और सुनील सिंह, दोनों भाई, अपनी जमीन की मापी कराने पहुंचे थे. दोपहर में जमीन मापी के दौरान वहां मौजूद करीब 20-25 दबंगों ने उनकी जमीन पर मापी कार्य शुरू कर रखा था. जब लखीचरण और सुनील ने इसका विरोध किया, तो अचानक मनोज बोदरा और नारायण श्रीवास्तव ने उन पर हमला कर दिया. हमले में दोनों भाइयों के सिर फट गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद घायल हालत में दोनों भाई एमजीएम थाना पहुंचे, लेकिन वहां पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया. इसके बावजूद लखीचरण सिंह और सुनील सिंह ने थाने में अपनी समस्या दर्ज कराने का प्रयास जारी रखा. गुरुवार को मजबूरन दोनों एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी शिकायत सौंपी. उन्होंने बताया कि जब वे जमीन के कागजात लेकर थाने पर पहुंचे थे, तब भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।शिकायत में बताया गया कि मनोज बोदरा और नारायण श्रीवास्तव दबंग व्यक्ति है और उनके कारण अब दोनों भाइयों की जान को भी खतरा महसूस हो रहा है.
आवेदन में यह भी बताया गया है कि आरोपी लगातार दबाव बना रहे हैं, जिससे परिवार में डर का माहौल बना हुआ है. लखीचरण सिंह ने एसएसपी से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि उनके साथ हुई अन्याय की भरपाई हो सके. आरोपियों पर उचित कानूनी कार्यवाही हो. एसएसपी कार्यालय में आवेदन सौंपे जाने के बाद मामले की जांच तेज कर दी गई है. इस घटना ने इलाके में खलबली मचा दी है और आम जनता में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बढ़ गई है.प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द से जल्द उचित कदम उठाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे.