फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

आबकारी विभाग ने पोटका के हाकाई ग्राम में एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने बंद पड़े एक मकान में छापा मारा, जहां से 180 लीटर नकली शराब और 200 लीटर स्प्रिट बरामद की गई। इसके साथ ही विदेशी शराब तैयार करने और उसे बोतलबंद करने के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री भी जब्त की गई, जिसमें रंगीन तरल शराब, विभिन्न ब्रांडों की खाली बोतलें, ढक्कन, सीलबंद करने वाले कॉर्क और लेबल शामिल हैं।

छापेमारी के दौरान मैकडॉवेल नंबर वन, रॉयल स्टैग और स्टर्लिंग रिजर्व जैसे ब्रांडों की 20 पेटियों में बोतलबंद नकली शराब भी बरामद की गई। फैक्ट्री का संचालक, हल्दीपोखर निवासी राहुल गोप, फरार है। इस मामले में आबकारी विभाग ने उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

छापेमारी दल में आबकारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश, रामदास भगत, अवर निरीक्षक ओम प्रकाश और रामदेव पासवान के साथ-साथ उत्पाद आरक्षी और गृहरक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे। जब्त शराब और अन्य सामग्री की कुल कीमत लगभग पाँच लाख रुपए आंकी गई है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version