फतेह लाइव, रिपोर्टर.
नगर विकास एवं 15 वें वित्त आयोग के मद से क्रियान्यवित जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम के द्वारा 29.36 करोड़ रुपये राशि की कुल154 योजनाओं का शिलान्यास कदमा में स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया गया. जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से चयनित योजनाओं में सड़क, नाली, कलवर्ट, पेवर्स ब्लॉक पथ, शौचालय निर्माण इत्यादि योजनाएं शामिल हैं.
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरा संकल्प है. बिजली पानी के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी नागरिकों को मिले इसके लिए नए योजनाओं को बनाकर क्षेत्र का विकास कर रहा हूँ.
इस मौके पर मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल, सहायक अभियंता मयंक शेखर मिश्रा, संतोष कुमार, कनीय अभियंता अभय कुमार एवं विनय कुमार, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त कृष्णा कुमार, एसडीओ संजय कुमार, ए ई सचिन झा,जे ई जियाउल हक,विधायक प्रतिनिधि (एमएनएसी) मनोज झा,विधायक प्रतिनिधि (जेएनएसी) प्रभात ठाकुर,संजय तिवारी, माजिद अख्तर, अमित कुमार, देबाशीष (छोटू), आगेस्टिंग विल्सन, धनु महतो, तुला दा, बबन शुक्ला, राजेश रजक, बिशु दा, इरशाद हैदर, सोंटी रजक, जितेंद्र सिंह,जयप्रकाश साहू, नितेश पोद्दार, सुमित ठाकुर सहित बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे.