कार्यक्रम में पोटका, जमशेदपुर पूर्व एवं घाटशिला के विधायक, उपायुक्त, सिविल सर्जन, टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रतिनिधि व अन्य हुए शामिल
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सदर अस्पताल खासमहल जमशेदपुर में 100 बेड वाले आधुनिक Fabricated अस्पताल एवं टाटा स्टील फाउन्डेशन के सहयोग से निर्मित सिकल सेल अनिमिया लैब का उद्घाटन आज राज्य के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, खाद्य आपूर्ति तथा आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पोटका के विधायक संजीव सरदार, जमशेदपुर पूर्व की विधायक पूर्णिमा साहू, घाटशिला के विधायक सोमेश चन्द्र सोरेन, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, टाटा स्टील फाउंडेशन के सौरभ राय व अन्य गणमान्य शामिल हुए।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह केवल एक अवसंरचना का विस्तार नहीं है बल्कि हमारे स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढ करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। जिला अस्पतालों को इतना ससक्त बना देंगे की आगे रेफरल की आवश्यकता नहीं के बराबर हो जाएगी। राज्य सरकार का संकल्प है कि हर व्यक्ति को गुणवतापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा-सुलभ सुरक्षित और समय पर मिले। यह अस्पताल अत्याधुनिक स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया है । इसमें प्रशिक्षित डाक्टर, नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मीयों को लगाया जाएगा जो यह सुनिश्चित करेंगे की यहाँ भर्ती होने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। पूरे कोल्हान में सिकल सेल जांच के लिए कोई भी सरकारी लैब नहीं था, आज टाटा स्टील फाउन्डेशन के सहयोग से सदर अस्पताल खासमहल में विधिवत रूप से उद्घाटन किया जा रहा है, जिससे पूरे कोल्हान के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। सदर अस्पताल खासमहल को मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित किया जाना है और इसके लिए हम सभी मिलकर कार्य कर रहे है। कार्यक्रम में विधायकों ने भी अस्पताल के सफल संचालन, चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधायें तथा अन्य विषयों पर बहुमूल्य विचार रखे।
सदर अस्पताल की कुछ प्रमुख उपलब्धियां
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत पूर्वी सिंहभूम में 1390546 (तेरह लाख नब्बे हजार पॉच सौ छियालिस) आभा कार्ड बनाए जा चुके है। अस्पताल में आए हुए मरीजों को उच्च कोटि का डिजिटल स्वास्थ्य अनुभव प्रदान करने के लिए और उनके स्वास्थ्य के रिकार्ड को डिजिटली संरक्षित करने हेतु ई० हॉस्पीटल सेवा के माध्यम से सदर अस्पताल खासमहल, अनुमण्डल अस्पताल घाटशिला एवं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानगो, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाहरागोड़ा एवं धालभूमगढ़ में स्कैन एण्ड शेयर और डिजिटल पर्ची सेवा दी जा रही है। आने वाले समय में सारी सेवाएं पेपर लेस करने की योजना है जिससे पेपर बचेगा और पर्यावरण को होन वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा।
पूर्वी सिंहभूम जिले में 954894 (नौ लाख चौव्वन हजान आठ सौ चौरानबे) आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है। सिकल सेल अनिमिया कैम्पेन के तहत 81650 (एकासी हजार छः सौ पचास) मरीजों की स्क्रीनिंग की गई है, जिसमें 26 रोगियों की पहचान की गई है और उनका ईलाज किया जा चुका है।
सदर अस्पताल, खासमहल के Intensive Care Unit जो 6 बेड का है। उसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 में अभी तक 193 (एक सौ तेरानबे) मरीजों का ईलाज किया जा चुका है। सदर अस्पताल खासमहल के Dialysis Unit वित्तीय वर्ष 2025-26 में अभी तक 835 (आठ सौ पैतीस) मरीजों का Dialysis किया जा चुका है।
सदर अस्पताल खासमहल के SNCU जो 12 बेड का है उसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 में अभी तक 344 (तीन सौ चौवालीस) मरीजों का ईलाज किया जा चुका है। दिनांक 12 से 28 नवंबर तक विशेष रक्त दान शिविर अभियान के तहत कुल 3093 (तीन हजार तीरानबे) यूनिट रक्त संग्रह किया है जो राज्य में सबसे ज्यादा हैं। उल्लास कार्यक्रम के तहत 764 मिर्गी के मरीजों को चिन्हित करते हुए उनका ईलाज कराया जा रहा है।
