फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित जुबिली पार्क में सोमवार को मनचलों ने प्रेमी युगलों की बुरी तरह से पिटाई की।मनचलों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ था कि उन्हें पुलिस का भी भय नहीं था। जब प्रेमी युगल मनचलों से बचने के लिए पास स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे, तो मनचलों ने वहां भी उनके साथ बदसलूकी की। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने मनचलों को काबू किया।
प्रेमी युगलों ने बताया कि मनचलों द्वारा उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश की जा रही थी। हालांकि, उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया, जिससे मनचलों का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने पिटाई शुरू कर दी।
वहीं मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार ये मनचले नशेड़ी हैं और जुबिली पार्क में अक्सर प्रेमी युगलों से मारपीट कर पैसे वसूलने का काम करते हैं। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।