फतेह लाइव, रिपोर्टर.

इनर व्हील क्लब- जमशेदपुर वेस्ट द्वारा सम्पोषित “मिशन मुस्कान” एक सशक्त कदम है और इसके तहत प्रत्यक्ष रूप से जरूरतमंद लोगों को उनके ज़िंदगी से जुड़े हुए कठिन समस्या हेतु कारगर और ठोस सहायता पहुचाया जा रहा है। इस कड़ी में 2 अगस्त को सोनारी स्थित सबुज संघ सामुदायिक भवन में आयोजित एक समारोह में सोनारी के जनता बस्ती निवासी निःशक्त रीता देवी एवं सोनारी की ही वयोवृद्ध महिला सरजीत कौर को पहिया कुर्सी यानी व्हील चेयर भेंट किया गया।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग और डॉ वीणा रानी श्रीवास्तव न्यास का सम्मान समारोह रविवार को कदमा में

इस मानविक सहायता से अभिभूत इन महिलायों ने अश्रुपूरित आंखों से संस्था को आशीष प्रदान की। दरअसल अति गरीब तबके की रीता देवी जनता बस्ती में सालों से गुजर-बसर कर रही पर उनकी शारीरिक रूप से निःशक्त होने की व्यथा को इनर व्हील क्लब द्वारा महसूस करते हुए उनकी जीवन मे कम ही सही पर एक गति प्रदान करने की प्रयास की। इस मानविक काम को मूर्त रूप देने के लिए क्लब के अध्यक्षा पापिया चटर्जी के साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर निभा मिश्रा, आईएसओ निवेदिता सिन्हा, सचिव अंतरा चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष सनोवर हुसैन, संपादिका उषा महतो और सदस्या अनिंदिता बेरा, रजनी गन्टा, बर्नाली लाहिड़ी, अनुसोहंन पाल तथा जया चौधरी का स्वतःस्फूर्त योगदान रहा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version