फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में मिथिला परिषद टिनप्लेट में नट्टू झा के नेतृत्व में सर्वसम्मति से आगामी विधानसभा चुनाव में डाक्टर अजय कुमार को पूर्ण समर्थन कर विजयी बनाने का संकल्प लिया है. चुनावी महौल में डाक्टर अजय कुमार के व्यस्तता के कारण अजय कुमार जी के पुत्र श्री आदित्या, जो कि सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता हैं. उन्हें समाज के लोगों ने सम्मानित कर यह निर्णय लिया कि मैथिली समाज का पूर्ण समर्थन डाक्टर अजय कुमार को जरूर मिलेगा. शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं जिला सचिव पूर्वी ए आर कैलाश भी उपस्थित थे।