फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के दलमा व्यू पॉइंट्स में माता सीता, लव कुश के जन्म के बाद पहले पर्व के रूप में पूस महीने में पुसैठ मनाया गया. अपने परिवार यथा रामचंद्र, माता कौशल्या, तथा सभी माता को याद किया और कुशलता की कामना की गई. उसी प्रकार मिथिला समाज की महिलाओं ने पुसैठ पर्व मनाया और अपने परिवार और समाज के कुशलता की कामना की और वनभोज किया.

वनभोज में पूनम झा, रूपम झा ने पुसैठ के बारे में विस्तृत जानकारी दी और मिथिलानियों ने बगिया नए चावल का पीठ बनाया. इसके संग प्रकृति प्रेम का परिचय देकर प्रकृति के लिए मंगल गान किया. विभिन्न तरह के खेल कूद का आयोजन रूबी झा, अंजिता झा, संगीता, अरुणा, पिंकी, गायत्री झा ने किया.

वनभोज में 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया कुछ बच्चे भी शामिल थे. एंकर की भूमिका में प्रसन्ना झा और ऋतु झा थी. कार्यक्रम की संयोजन माला चौधरी जो कि मिथिला समाज के चुनाव में एकमात्र चयनित महिला है, के संग नीलम झा, जुली झा, रानी, बबली, रीता पाठक के संग समस्त मिथिलानियों के सहयोग ने चार चांद लगा दिया. इस तरह के कार्यक्रम को आगे करने का संकल्प लिया. धन्यवाद ज्ञापन रूपम झा ने किया।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version