फ़तेह लाइव,डेस्क
जमशेदपुर के शिक्षण संस्थान MIT-G के छात्रों ने ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार के बैच ने 100% सफलता दर के साथ इतिहास रच दिया है। संस्थान के कुल 137 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है, जिनमें से 63 छात्रों ने 95% से अधिक और 74 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। संस्थान की ओर से सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर, सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि MIT-G ने पिछले वर्ष कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक के लिए एक विशेष विंग की शुरुआत की थी। इस विंग में छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए नियमित कोचिंग के साथ-साथ वीकली टेस्ट, डाउट सेशन और विभिन्न प्रतियोगी गतिविधियों के माध्यम से तैयार किया गया था। यही वजह रही कि इस वर्ष संस्था का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : बदला मौसम, तेज आंधी और बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई
इस वर्ष संस्थान के टॉपर्स में पहला स्थान राजेंद्र विद्यालय की बुशरा अकबर ने 96.6% अंकों के साथ प्राप्त किया। दूसरा स्थान टैगोर अकादमी के पार्थन्दू मैति को 95% अंकों के साथ मिला। तीसरे स्थान पर ADLS स्कूल की साजमा फारह रहीं जिन्होंने 93% अंक हासिल किए, जबकि चौथे स्थान पर टॉपर रहीं इफराह रज़ा ने 92% अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने भी संस्थान की व्यवस्था और प्रयासों की जमकर सराहना की। संस्थान के निदेशक, शिक्षकगण और समस्त अधिकारियों ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।