जमशेदपुर.
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने गुरुवार को विद्युत विभाग के जीएम के कार्यालय पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की समस्याओं को जीएम के समक्ष रखा और उन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने को कहा. जिस पर जीएम ने सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन विधायक को दिया. मौके पर विधायक ने बताया कि वाह लगातार पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते रहते हैं. इस दौरान काफी समस्या आमजन उनको अवगत कराते हैं. जिसको लेकर के आज विद्युत विभाग के जीएम से मिले और सभी समस्याओं को उनको अवगत कराते हुए जल्द समाधान करने की बात रखी. विधायक ने कहा कि 3.5 वर्षों में लोगों की काफ़ी समस्याओं का समाधान हुआ है.
लोड ज्यादा की समस्या को देखते हुए कई ट्रांसफार्मर बदलवाये गए. कई नए बिजली के खम्बे लगवाए गए. कई जर्जर तारों को बदला गया. कई स्ट्रीट लाइट लगाई गई है. निजी खर्चे से कई रोड लाइट लगवाई, ग्रामीण क्षेत्र के तालाबों के ऊपर से 11000 वोल्ट की तार को हटाकर दूसरी जगह लगवाया. शहरी क्षेत्र के घरों के ऊपर से 11000 वोल्ट की तार को दूसरी जगह शिफ्ट कराया. मौके पर रजत प्रसाद, विक्रम सिंह, प्रकाश सहाय, मोहम्मद श्मशाद भी उपस्थित थे।