फतेह लाइव, रिपोर्टर

आज दिनांक 18 दिसंबर दिन गुरुवार को विधायक बबलू महतो ने जे टाइप 54 में स्वर्गीय विनोद कुमार झा के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. यह क्षण गमगीन था, जहां विधायक ने परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. विधायक बबलू महतो ने परिवार के सदस्यों से मिलकर उनका दुख साझा किया और इस कठिन समय में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि विनोद कुमार झा का निधन न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है.

इसे भी पढ़ें Giridih : सुभाष चंद्र बोस पब्लिक स्कूल में बच्चों ने सिखे मानवीय मूल्यों व जीवन के महत्वपूर्ण सिद्धांत

उल्लेखनीय है विनोद कुमार झा का योगदान

स्वर्गीय विनोद कुमार झा को क्षेत्र में उनके सामाजिक कार्यों और मिलनसार स्वभाव के लिए जाना जाता था. उनकी सादगी और सेवा-भावना ने उन्हें सभी का प्रिय बना दिया था. विधायक ने झा जी के सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका आदर्श आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक साबित होगा. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कई अन्य गणमान्य लोग और स्थानीय निवासी भी उपस्थित थे. सभी ने मिलकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखा और प्रार्थना की. विधायक बबलू महतो की उपस्थिति ने न केवल परिवार को संबल दिया, बल्कि यह भी दिखाया कि जनप्रतिनिधि हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़े हैं. श्रद्धांजलि देने वालों के नाम निर्मल कांत झा, बिभाष ठाकुर, चंद्रशेखर झा, आरजी झा, हेमंत ठाकुर, कमोद झा, राजू झा, दिनेश सिंह, ब्रजेश सिंह, जेएन सिंह, विजय सिंह, नीरज झा आदि शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version