मेरी सोच है कि जुगसलाई विधानसभा की कोई भी बच्ची पढ़ाई से वंचित ना रहे : मंगल कालिंदी

         

जमशेदपुर।

मानवता का परिचय देते हुए जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी लगातार जरूरतमंद बच्चे बच्चियां जो पढ़ना चाहते हैं. उनके लिए हर संभव सहयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी को लेकर सोमवार को उन्होंने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी घोड़ाबंधा पंचायत की 4, हुरलुंग पंचायत के गुरुरबासा के 3 और मनपीट्टा की 2 लड़कियों सरस्वती महतो, लक्ष्मीरानी महतो, अष्टमी महतो, कविता महतो, प्रीति गगराई, पायल सोरेन, शिबानी लोहार,चंदा समात और अष्टमी महतो को लेकर 9 लड़कियों का दाखिला टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर महाविद्यालय में अपने निजी खर्च से खुद वहां पहुंच कर करवाया.

मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि इन लड़कियों को मिलाकर अब तक 17 लड़कियों का दाखिला करवा चुका हूं. लड़कियां यदि पढ़ेंगी तो वे अपना समुचित विकास करने में सक्षम रहेंगी, जो भी बच्चे बच्चियां पढ़ना चाहते हैं, जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वह मुझसे संपर्क करें. मैं हर संभव सहायता करूंगा, क्योंकि शिक्षा सभी के भविष्य के लिए एक अहम भूमिका निभाती है. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के रजत प्रसाद, सुनील गोराई और यूनियन कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version