विद्युत विभाग बरसात शुरू होने से पहले सभी समस्याओं का समाधान करें : विधायक
जमशेदपुर.
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी विद्युत संबंधित समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है. इसी क्रम में शनिवार को फिर विधायक ने विद्युत विभाग के एसडीओ और जिला पार्षद पूर्णिमा मलिक के साथ जमशेदपुर प्रखंड के परसुडीह पश्चिमी हलुदबानी पंचायत छेत्र अंतर्गत भगत सिंह बागान, बेनिर्जी कोलोनी, पटेल बागान,राव कोलोनी, भत्ता बस्ती, कालिंदी बस्ती और डोमन सिंह कोलोनी का दौरा किया. इस दौरान विभिन्न गलियों में घूम कर विद्युत विभाग के एसडीओ को विधायक ने जर्जर तारों को बदलने, लकड़ी के बास के खंभे को हटाकर दूसरे खंबे लगाने, जो बिजली की तारे लटक रही है. उन्हें दुरुस्त करने और ग्यारह हजार के जो खम्बे जो टूट कर लटक रहे हैं, आदि समस्याओं को बारिश के पूर्व समाधान करने का निर्देश दिया.
मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि पिछले कई दिनों से परसुडीह के इन क्षेत्रों के लोगों द्वारा समस्याओं को अवगत कराया जा रहा था, जिसको लेकर विगत दिनों भी मैंने क्षेत्र का दौरा किया था और विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया था. आज फिर दौरा किया है और जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश विद्युत विभाग के एसडीओ देवाशीष पत्रो को दिया है. मौके पर मानिक मल्लिक, कृष्णा कालिंदी, बापि शंकर, ललित महतो, विकास शर्मा, गोविंदो, रितेश घोषाल और स्थानीय लोग उपस्थित थे.