भोले बाबा के आशीर्वाद से ही यह संभव हुआ: विधायक

         

जमशेदपुर. 

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के गदड़ा में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा निजी खर्चे से भव्य शिव मंदिर का निर्माण करवाया गया है. सावन माह के शुभ अवसर पर नवनिर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मंगलवार को विधि विधान के साथ संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी भी शामिल हुए और पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि यह मंदिर निर्माण की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की गई थी, जिस पर पहल करके निजी खर्चे से भगवान शिव के मंदिर का निर्माण करवाया है. उन्होंने कहा कि भगवान शिव हमारे अराध्य हैं. साथ ही मंदिर का निर्माण कराना पुनीत कार्य है. भोले बाबा के आशीर्वाद से ही यह संभव हुआ है. इस नेक कार्य के लिए स्थानीय लोगों द्वारा विधायक का स्वागत और आभार प्रकट भी किया गया. इस दौरान हर हर महादेव के नारों से गूंजा मंदिर प्रांगण. इस मंदिर का निर्माण कराने को लेकर जिले भर में हो रही है विधायक की प्रशंसा हो रही है.

मौके पर सोमा देवी, मिथुन चक्रवर्ती, जितेंद्र सिंह, किरण देवी, मुक्ता देवी, मनोज यादव, जय किशन, सुदामा यादव, दिनेश गिरी, चमन तिवारी, बबलू महतो, विकाश सवर्णकार, बिरजू पात्रो, देबजीत भगत, पप्पू यादव, नंदू पाजी, बबलू पंडित आदि काफी संख्या में स्थानीय लोग और झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version