जमशेदपुर.
जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र की पेयजल आदि समस्याओं को लेकर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी गंभीर है. इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने जुगसलाई नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक की और विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और जल्द से जल्द उसका समाधान करने का निर्देश दिया. इस दौरान जुगसलाई नगर परिषद के प्रभारी सह जिला के एसडीओ पीयूष सिन्हा भी उपस्थित रहे. विधायक ने WTP/इन्टेक वेल में लगे कार्यरत तथा स्टैंडबाई ट्रांसफार्मर का ससमय मरम्मती कर चालू स्थिति में रखने हेतु निर्देश दिया, ताकि भविष्य में ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में जलापूर्ति में कोई बाधा उत्पन्न ना हो. बैठक के दौरान विधायक ने अन्य समस्याओं को रखा, जिस पर जुगसलाई नगर परिषद के अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया गया. बैठक में मौके पर जमील बाबा,सामू मलिक, मुकेश शर्मा, मोहम्मद शमशाद,रंजन पांडे, अब्दुल कादिर आदि उपस्थित थे.
इन समस्याओं का होगा समाधान
गौशाला नाला रोड में जलापूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो रही है. उक्त समस्या का निराकरण दिनांक 26 मई तक अपराहन 3:00 बजे से सुनिश्चित करेंगे.
नया बाजार क्षेत्र में दिनांक 26 मई अपराहन 3 बजे तक पाइप की सफाई कर जलापूर्ति सुनिश्चित किया जाना है.
चौक बाजार धर्मशाला रोड में जलापूर्ति का समस्या का निराकरण दिनांक 26 मई अपराहन 3:00 बजे तक कराना सुनिश्चित करेंगे.
बीडी गार्डन स्कूल रोड के समस्या का निराकरण गेट वॉल्व लगाकर कराना सुनिश्चित करेंगे.
इस्लाम नगर, मेराज मस्जिद की तरफ जलापूर्ति की समस्या का निराकरण दिनांक 2 जून तक कराना सुनिक्षित करेंगे.
शिव टेम्पल लेन, स्टेशन रोड में जलापूर्ति की समस्या का निराकरण दिनांक 2 जून तक कराना सुनिक्षित करेंगे
गरीब नवाज कॉलोनी में जलापूर्ति की समस्या का निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे.
आरपी पटेल हाई स्कूल परिसर में स्थित पानी टंकी का रिसाव को ठीक करने से संबंधित प्रतिवेदन 7 दिन के अंदर नगर परिषद कार्यालय में समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे.
फिल्टर प्लांट के फिल्टर बेड में फ़िल्टर मीडिया सामग्रियों को ससमय बदला जायेगा.