Jamshedpur.
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने सोमवार को बोड़ाम प्रखंड के भूला में करीब 5.2 करोड़ रुपये से स्वीकृत झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया. विधायक ने बताया कि वर्ष 2019 में भवन निर्माण के लिए करीब 4 करोड़ 20 लाख रुपये का स्वीकृति दिया गया था. ठेकेदार ने काम शुरू करने के बाद प्राक्कलित राशि को बढ़ाने की मांग को लेकर विभाग में लिखित रूप से आवेदन दिया था. उन्होंने बताया कि मैंने विधानसभा में आवाज उठाते हुए भवन का निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए 75 लाख रुपये का पुनः प्रशासनिक स्वीकृति दिलाई है. अब 5.2 लाख रुपये से भवन का निर्माण कार्य पूरा करेंगे, जिसका कार्य प्रगति पर है और इस साल के अंत तक कार्य को पूरा कर लेंगे. अगले वित्तीय वर्ष से यंहा पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि बोड़ाम क्षेत्र के बालिकाओं की समस्याओं को देखते हुए मैंने राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिलकर कार्य को पुनः चालू कराने की मांग की थी. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, पूर्व पार्षद स्वपन कुमार महतो, काजल सिंह, श्याम सुंदर सिंह, शिव शंकर महतो आदि उपस्थित थे.
Jamshedpur: विधायक मंगल कालिंदी ने किया भूला में निर्माणाधीन झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण
Related Posts
© 2024 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.