फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विषयों के संबंध में बुधवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने चक्रधरपुर पहुंचकर रेल डीआरएम अरुण जे राठौड़ से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जुगसलाई फाटक पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द करवाने, सालगाझुड़ी फाटक के समीप बेरिकेटिंग का निर्माण करवाने, पावर्ती घाट से गरीब नवाज कॉलोनी जाने वाले पथ का निर्माण करवाने, पार्वती घाट से गरीब नवाज कॉलोनी जाने वाले पथ निर्माण करवाने प्रमथनगर एवं श्यामा प्रसाद स्कूल जाने वाली पथ पर रेलवे फाटक पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करवाने और टाटानगर से खड़गपुर की और से लोकल ट्रेनों का जो आवागमन लगा रहता है।
ठहराव गोविदपुर पैसेन्जर हॉल्ट पर अति महत्वपूर्ण है, क्योंकि खास तौर पर व्यापार, शिक्षा, काम पर जाने वाले सरकारी कर्मचारी व क्षेत्र के मजदूर सहित तमाम लोगों को टाटानगर या आसनबोनी जाना पड़ता है, जिससे उन्हे आर्थिक नुकसान व असुरक्षा भी होती है। इसलिए इन सभी विषयों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए निष्पादन करने का कार्य करें.