Jamshedpur.
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने शनिवार को झारखंड सरकार के खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री हफीजुल अंसारी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. विधायक ने मंत्री को जुगसलाई विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत बोड़ाम प्रखण्ड के बेलडीह पंचायत के ग्राम-गागीबुरू एवं जमशेदपुर प्रखण्ड के दक्षिण सरजामदा पंचायत के मौजा-सारजामदा में
स्थिति ईजीएल सोसाईटी मैदान में फुटबाल स्टेडियम निर्माण करवाने की बात से अवगत करवाया. मौके पर मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने विधायक को आश्वासन दिया है कि दोनों स्टेडियम का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर इसी वर्ष करवाया जाएगा. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि दोनों स्टेडियम का निर्माण हो जाने से हमारे क्षेत्र के युवा खेल के प्रति और जागरूक होंगे और उन्हें इसका लाभ मिलेगा.
Jamshedpur: बोड़ाम एवं जमशेदपुर प्रखण्ड में स्टेडियम निर्माण को लेकर मंत्री से मिले विधायक मंगल कालिंदी
Related Posts
© 2024 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.