फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा से इंडिया गठबंधन जमशेदपुर लोकसभा के प्रत्याशी समीर मोहंती अपना नामांकन दाखिल करेंगे. जिसको लेकर साकची बोधि टेम्पल के बगल ग्राउंड में एक सभा का आयोजन किया गया है. गुरुवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. सभा में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरवा, मंत्री बना गुप्ता, जोबा मांझी और आदि इंडिया गठबंधन के विधायक गण और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि शुक्रवार को इंडिया गठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती का नामांकन सभा ऐतिहासिक होगा. शहर से लेकर के गांव तक के इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित होंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बसपा ने जमशेदपुर सीट से प्रणव को उतारा