Jamshedpur.
शहीद मंगल पांडे सेवा संस्थान की ओर से वीर शहीद मंगल पांडे जी की पुण्यतिथि पर जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के टाटा पिगमेंट गेट के समीप श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए और शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर विधायक ने कहा कि मंगल पांडेय प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के जननायक थे. उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देश हित में समर्पित कर दिया. युवाओं को शहीद मंगल पांडेय से देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए.
मौके पर कवलेशवर पांडेजी, राजन मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय, मुन्ना सिंह, पिंटू सिंह, श्यामू मल्लिक, मोहम्मद जमील, डब्लू तिवारी, मोनू तिवारी, सुधाकर दुबे, मुकेश शर्मा, रंजन पांडेय, प्रफुल्ल तिवारी, नरेश लाल, सोनू कुमार, अब्दुल कादिर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए.