फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बर्मामाइंस मंडल के विभिन्न इलाकों में जिला योजना निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह समेत जमशेदपुर अक्षेस के अभियंतागण एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : कदमा में 20 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार, पहले भी जा चुके हैं जेल

विधायक पूर्णिमा साहू ने ईस्टप्लांट बस्ती के दरबार लाइन और शिव नगर में चल रहे पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठान कार्य, ईस्टप्लांट बस्ती में नाले के निर्माण, मनीफिट में सड़क निर्माण, रामाधीन बगान स्थित छठ घाट के पास चेयर अधिष्ठान तथा सलगाझूड़ी स्थित गैस संचालित शवदाहगृह के पास पथ निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने मौके पर मौजूद अभियंताओं से कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी जाना.

इस मौके पर पूर्णिमा साहू ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा गुणवत्ता में कटौती नजरअंदाज नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की सुविधाओं और अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सभी योजनाएं तय समय सीमा के भीतर पूर्ण होनी चाहिए. उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं को कार्यों की निगरानी जारी रखने की बात भी कही, जिससे योजनाओं की पारदर्शिता बनी रहे और आमजन को लाभ मिल सके.

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह, पूर्व जिला महामंत्री राकेश सिंह, शशांक मिश्रा, मिंटू मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, श्रीनिवास, सूरज रजक, पवन चौधरी, रितेश झा, चंदन उपाध्याय, सौरव श्रीवास्तव, संजय शर्मा, रामदुलारी देवी, राज कौर, महेंद्र रजक, राममूर्ति, शशि सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version