फतेह लाइव, रिपोर्टर

   
--->

पोटका विधायक संजीव सरदार ने झारखंड विधानसभा में एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाते हुए राज्य के गृह रक्षकों को पुलिस कर्मियों के समान वेतन और सुविधाएं देने की मांग की. शून्यकाल के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के गृह रक्षक, जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं, उन्हें अब तक पुलिस कर्मियों के समान वेतन और लाभ नहीं मिल पाए हैं. उनका यह मुद्दा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से जुड़ा है, जिसमें गृह रक्षकों को पुलिस कर्मियों के समान सुविधाएं देने का निर्देश दिया गया था.

इसे भी पढ़ें Ghatsila : सोना देवी विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

विधायक संजीव सरदार ने इस गंभीर मुद्दे पर सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की और कहा कि गृह रक्षकों की मेहनत और सेवाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. वे पुलिस बल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं, लेकिन उन्हें उचित सम्मान अब तक नहीं मिला है. विधायक ने सरकार से यह अपील की कि गृह रक्षकों को उनका हक शीघ्र दिया जाए ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें और सुरक्षा व्यवस्था में अपनी भूमिका और मजबूती से निभा सकें. इस मांग के उठने से राज्य के गृह रक्षकों में उम्मीद की नई किरण जागी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version