• सफाई व्यवस्था, सामुदायिक भवन और पार्क की अव्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, जल्द समाधान के दिए निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बुधवार को कदमा क्षेत्र के शास्त्रीनगर, मरीन ड्राइव, ब्लॉक नंबर एक, चार और पांच सहित कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्हें क्षेत्रवासियों से स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी मिली. विधायक ने शास्त्रीनगर में पुराने शौचालय की खस्ता हालत देखी, जो अब नशा करने और अड्डेबाजी का केंद्र बन चुका है. उन्होंने इसे तुड़वाकर नए निर्माण की योजना बनाई. इसके साथ ही सामुदायिक भवन के आसपास की बिजली व्यवस्था में अव्यवस्था को देख वे नाराज हुए और सुधार के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की अभिनव पहल से युवाओं को मिली तकनीकी एवं औद्योगिक शिक्षा की अनुभूति

सामुदायिक भवन और शास्त्रीनगर पार्क की अव्यवस्था पर विधायक ने जताया दुःख

इसके बाद विधायक ने शास्त्रीनगर स्थित पार्क का निरीक्षण किया, जो नगर विकास मद से 75 लाख रुपये खर्च कर बनवाया गया था, लेकिन इसकी हालत बहुत खराब है. पार्क के झूले टूटे पड़े थे, गेट टूटा हुआ था और वृक्ष भी सूख चुके थे. विधायक ने पार्क के सौंदर्यीकरण और मेंटिनेंस की योजना बनाई और ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव भी दिया. साथ ही, उन्होंने खाली स्थान पर सांस्कृतिक केंद्र खोलने के लिए नगर विकास विभाग से बात करने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : विश्व रेड क्रॉस दिवस पर रक्तदान महायज्ञ का आयोजन, 741 रक्तदाताओं ने दिया जीवनदान

सफाई डिपो की अव्यवस्था पर विधायक सरयू राय का फुटा गुस्सा

विधायक ने कदमा-सोनारी के सफाई डिपो का भी निरीक्षण किया, जहां दर्जनों गाड़ियां खराब पड़ी थीं, जिससे कचरा उठाव की प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी. विधायक ने सफाईकर्मियों के रजिस्टर की भी जांच की और कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई. इसके बाद उन्होंने कदमा के ब्लॉक नंबर पांच (खुश्बूनगर) स्थित सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया, जहां महिलाओं ने सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग की थी. विधायक ने इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. अंत में उन्होंने मरीन ड्राइव स्थित प्रभु जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और वहां रह रहे परिवारों को आश्वस्त किया कि उनकी जगह बदली नहीं जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version