- शिविर में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा रक्तदान महायज्ञ का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम रेड क्रॉस भवन में आयोजित हुआ, जहां 741 रक्तदाताओं ने भीषण गर्मी के बावजूद रक्तदान किया, और रक्त के जरूरतमंदों के लिए एक नया जीवनदान दिया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन जेसीएपीसीपीएल के प्रबंध निदेशक अभिजीत अविनाश नानोती, जिला डीडीसी अनिकेत सचान, रेड क्रॉस की उपाध्यक्ष एवं एसडीएम शताब्दी मजूमदार, जमशेदपुर ब्लड बैंक की सचिव नलिनी राममूर्ति और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर समाजसेविका पूरबी घोष, सारिका सिंह, और रेड क्रॉस के पेट्रन शंकरलाल गुप्ता भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल कॉलेज भवन और छात्रावास के निर्माण में देरी, स्टाफ एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
शिविर के उद्घाटन में प्रमुख अतिथियों ने रक्तदान के महत्व पर दिया संदेश
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाईटी के कार्यों में टीम भावना का स्पष्ट उदाहरण देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि यह शिविर जिस पैमाने पर आयोजित हुआ है, वह केवल जमशेदपुर और रेड क्रॉस की विशेषता है कि यहां रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है, जिससे हर जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके. जेसीएपीसीपीएल के प्रबंध निदेशक अभिजीत अविनाश नानोती ने टाटा समूह के सामाजिक उत्तरदायित्व पर जोर देते हुए कहा कि यह समूह पिछले 100 वर्षों से समाज के साथ चलकर समग्र विकास की दिशा में कार्य कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : उपायुक्त ने घाटशिला के एसडीओ एवं डीसीएलआर कार्यालय का किया निरीक्षण
सम्मानित रक्तदाताओं ने रक्तदान को उत्सव जैसा माहौल बनाने में निभाई अहम भूमिका
इस अवसर पर, रक्तदान करने वाले विशेष व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद और महामंत्री आर.के. सिंह को उनके द्वारा 2900 से अधिक रक्तदान किए जाने के लिए अतिथियों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इसके अलावा, कृष्ण मुरारी गुप्ता और उनकी पत्नी मालती गुप्ता ने 54वीं विवाह वर्षगांठ पर इस कार्यक्रम में भाग लिया और रक्तदान करने वालों के लिए उपहार प्रायोजित किए. इस प्रकार, कृष्ण मुरारी गुप्ता के इस अनोखे अंदाज की सभी ने सराहना की. साथ ही, श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता के परिवार के अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : निजी विद्यालयों में आरक्षित सीटों पर नामांकन प्रक्रिया की जानकारी अब एनआईसी वेबसाइट और आईटीई पोर्टल से प्राप्त करें
10 मई को पूरक शिविर का आयोजन किया जाएगा
रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर किए गए रक्तदान से हम सबने मानवता की सेवा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है. उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में 50 परिवारों ने एक साथ रक्तदान किया, और 25 से लेकर 125 बार रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. इस वर्ष 8 फरवरी को रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के लिए 10 मई को एक पूरक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें वे लोग रक्तदान कर सकेंगे, जिनका रक्तदान का समय 90 दिन पूरा हो चुका है. यह शिविर रेड क्रॉस के पेट्रन रवि सरावगी के पिता लखि प्रसाद सरावगी और उनके भाई शशि कुमार सरावगी की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जाएगा. यह शिविर 10 मई, शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रेड क्रॉस भवन में आयोजित किया जाएगा.