• पारा मेडिकल स्टाफ एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग की.

फतेह लाइव, रिपोर्टर

एमजीएम मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2006 से संचालित पारा मेडिकल संस्थान के लिए अभी तक अलग से कॉलेज भवन और छात्रावास नहीं बन सका है. इस मुद्दे को लेकर पारा मेडिकल स्टाफ एसोसिएशन ने उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और अविलंब निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है. ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वर्ष 2013 में पारा मेडिकल छात्र संघ द्वारा किए गए आंदोलन और भूख हड़ताल के बाद सरकार ने 2014-15 में भवन और छात्रावास निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी, लेकिन अब तक परियोजना धरातल पर नहीं उतर सकी है.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : बीआईटी सिंदरी में “स्मार्ट और सतत विनिर्माण” पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का चौथा दिन संपन्न

एसोसिएशन ने दी निर्माण कार्य शुरू करने की चेतावनी

एसोसिएशन का कहना है कि रांची स्थित रिम्स और धनबाद के एसएनएमएमसीएच में पारा मेडिकल कॉलेज के भवन बनकर तैयार हो चुके हैं, लेकिन एमजीएम मेडिकल कॉलेज के लिए न तो जमीन का चयन हुआ है और न ही निर्माण कार्य शुरू हुआ है. इससे छात्रों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. एसोसिएशन ने सुझाव दिया कि मेडिकल कॉलेज परिसर में वन विभाग की भूमि चिन्हित कर छात्रावास और कॉलेज भवन का निर्माण कराया जाए. एसोसिएशन ने सरकार से शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है और इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री, प्रधान सचिव तथा स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख को भी ज्ञापन की प्रतिलिपि भेजी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version