• तकनीकी व्याख्यानों और शोध पत्र प्रस्तुतिकरण के साथ संगोष्ठी का चौथा दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ.

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बीआईटी सिंदरी के उत्पादन एवं औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 5 मई 2025 से आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी “स्मार्ट और सतत विनिर्माण: इंडस्ट्री 4.0 और उससे आगे” के चौथे दिन का कार्यक्रम तकनीकी व्याख्यानों और शोध पत्र प्रस्तुतिकरण के साथ सम्पन्न हुआ. इस संगोष्ठी का उद्देश्य आधुनिक विनिर्माण तकनीकों, स्वचालन, सतत विकास और उद्योग तथा शिक्षाजगत के बीच समन्वय को बढ़ावा देना है. चौथे दिन के पहले तकनीकी सत्र में डॉ. मधुमंती भट्टाचार्य, सहायक प्रोफेसर, आईएसएम धनबाद ने “सतत निर्माण और मरम्मत के लिए सॉलिड स्टेट वेल्डिंग” पर व्याख्यान दिया. उन्होंने इस तकनीक के लाभ, प्रक्रिया और पर्यावरणीय प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सभी पुलिस निरीक्षकों और थाना प्रभारियों के साथ की बैठक

डिजिटल ट्विन तकनीक और रैपिड मैन्युफैक्चरिंग प्रणालियों पर गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया गया.

द्वितीय तकनीकी सत्र में प्रो. विनय शर्मा, बीआईटी मेसरा ने “रैपिड मैन्युफैक्चरिंग प्रणालियों में डिजिटल ट्विन तकनीक के कार्यान्वयन हेतु एक रूपरेखा का विकास” पर व्याख्यान दिया. उन्होंने इस तकनीक के विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादकता, गति और गुणवत्ता को बढ़ाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की. दोपहर सत्र में विभिन्न संस्थानों से आए शोधकर्ताओं ने अपने अनुसंधान कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया. कार्यक्रम का समापन संगोष्ठी समन्वयक डॉ. सुमंत मुखर्जी ने वक्ताओं को सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version