फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के द्वारा आयोजित बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर एक स्थित डॉक्टर अनुग्रह नारायण शिक्षण सेवा संस्थान सभागृह में अपने पिता गोपाल प्रसाद के श्रद्धांजलि सभा में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय श्रद्धांजलि देने पहुंचे. विधायक सरयू राय ने पंसस सुनील गुप्ता के पिता गोपाल प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अगरबत्ती दिखाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की. इस दुःख की घड़ी में उनके परिजनों को अपना हर संभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया.
इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में विधायक के अलावे हर राजनीतिक दल के राजनेता, पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक संस्था से जुड़े पदाधिकारीगण, बुद्धिजीवी, अधिवक्ता, पत्रकार, समाजसेवी सहित हजारों स्थानीय लोगों ने भी चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, तत्पश्चात प्रसाद भी ग्रहण किया.
इस मौके पर पोटका विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायिका मेनका सरदार, मजदूर नेता राकेशेश्वर पांडे, पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद के चैयरमैन बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, जिला पार्षद कविता परमार, परितोष सिंह, पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, उप प्रमुख शिवकुमार हाॅसदा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, भाजपा के वरीय नेता रामबाबू तिवारी, पूर्व कांग्रेस के अध्यक्ष रविंद्र झा, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह के भतीजा सह समाजसेवी अंकुर सिंह, राजद के वरीय नेता पुरेंद्र नारायण सिंह, शारदा देवी, पत्रकार अन्नी अमृति, रघुवंश मणि, सुनील अग्रवाल, कांग्रेसी नेता समरेंद्र नाथ तिवारी, सुरेश धारी, जमशेदपुर प्रखंड के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया, वार्ड सदस्य भी उपस्थित थे.