- उचित इलाज और हर संभव मदद का दिया आश्वासन
फतेह लाइव, रिपोर्टर


जेम्को मछुआ बस्ती में मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में कृष्ण शर्मा और उनकी पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, जो उस समय शहर से बाहर थे, शुक्रवार को बारीगोड़ा स्थित उनके आवास पर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. परिवार ने विधायक से मदद की गुहार लगाई, और साथ ही विक्की कुमार, जो एमजीएम हॉस्पिटल में इलाजरत थे, के बारे में भी जानकारी दी. विधायक सरयू राय ने एमजीएम प्रबंधक से फोन पर बात कर उचित इलाज सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रेमिका को दूसरे लड़के के साथ देख युवक ने डिप्रेशन में आकर लगाई फांसी
पुलिस और स्थानीय नेताओं का सहयोग
विधायक ने टेल्को थाना प्रभारी को भी फोन किया और कहा कि परिवार गरीब है, इसलिए उन्हें हरसंभव मदद दी जाए. उन्होंने गाड़ी को जल्द पकड़ने की भी मांग की. इस मौके पर नवीन कुमार, विनोद यादव, करनदीप सिंह, अनील प्रकाश और विनोद राय ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया, जिससे परिवार को थोड़ी राहत मिली.