फतेह लाइव, रिपोर्टर।

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने साकची गुरूद्वारा के पूर्व प्रधान हरविंद्र सिंह मंटू की मां के निधन की सूचना मिलने पर उनके गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित आवास जाकर गुरुवार को मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की. राय ने मंटू एवं परिजनों का ढांढस बंधाया और दिवंगत मां की आत्मा की शांति का प्राथना की. इससे पूर्व बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मंटू के घर पहुंचे थे.

मालूम हो की पिछले दिनों मंटू की मां बीबी सुरजीत कौर का निधन हो गया था. उनकी याद में शोकाकुल परिजनों की ओर से बुधवार से श्री अखंड पाठ साहेब का परवाह चलाया गया है, जिसका भोग शुक्रवार अपराह्न तीन बजे रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा साहेब में पड़ेगा. इसके उपरांत तीन से चार बजे तक कीर्तन दरबार सजेगा, जिसके बाद अंतिम अरदास गुरु चरणों में होगी. मंटू ने मां की अंतिम अरदास में शामिल होकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने की अपील की है.

इधर, मंटू के घर में विधायक राय के साथ भाजमो जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, कुलविंदर सिंह पन्नु, आकाश शाह, सुखविंदर सिंह राजु सहित अन्य उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version