बाबा साहब ने समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया : मंगल कालिंदी


























Jamshedpur.
बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर डॉ भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा की स्थापना गदड़ा के बालीडुन्गरी में मध्य विद्यालय के पास विधायक जुगसलाई विधानसभा मंगल कालिंदी के सौजन्य से किया गया. प्रतिमा का निर्माण विधायक के द्वारा निजी खर्च से कराया गया है। प्रतिमा का अनावरण विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. मौके पर संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जल्द ही प्रतिमा पर शेड निर्माण और सुंदरीकरण करवाया जाएगा. मौके पर विधायक ने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा की उन्होंने समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया. उनका पूरा जीवन प्रेरणादायी है. उनके जीवन से बहुत कुछ सीखा जा सकता है. बाबा साहेब की जो भावना थी कि समाज में समरसता होनी चाहिए. सौहार्दता होनीचाहिए. इन सभी को हमे आगे बढ़ाना चाहिए. विधायक ने भाजपा व आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग संविधान को खत्म करने में लगे हैं. अपनी मनमर्जी से हिटलर शाही तरीके से देश का शासन चला रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत हैं. आजादी के बाद से अब तक इस क्षेत्र में किसी भी जनप्रतिनिधि ने यहां की सड़कों का निर्माण कराने का काम नहीं किया था . लेकिन मेरे विधायक बनते ही मैंने चुनाव के पूर्व जो वादा किया था. उसे पूरा करते हुए यहां की सड़कों का निर्माण करवाया.
मोके पर बबलू महतो, दीपक रंजीत, विकाश, अम्बुज ठाकुर, जेना जमुड़ा, जितेंदर सिंह, अशोक सिंह, विक्रम प्रसाद, लखन समद, अजीत कुमार, लखिकांत महतो, लक्समी बरदा, लक्मण महतो, दुलाल स्वर्णकार, रंजीत दास, पंकज दास, मनोज दास, भरत बहादुर, विधवाजीत भगत, सरिता बरदा, पूनम गगराई, छोटु, सूरज राजू आदि काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.