• एनटीटीएफ गोलमुरी में दो दिवसीय ‘खेल आयोजित नाइट एवं परियोजना प्रदर्शनी” का शुभारंभ

फटेह लाइव, रिपोर्टर.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

गोलमुरी स्थित आरडी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट, एनटीटीएफ में दो दिवसीय खेल आयोजित नाइट एवं परियोजना प्रदर्शनी का शुभारंभ बुधवार और बृहस्पति को हुआ. अपनी प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने आधुनिक भारत का भविष्य अपने नई-नई इनोवेशंस को दिखाया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि टाटा कमिंस प्लांट हेड रामफल नेहरा एवं HR लीटर भीकम सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन ने बताया कि एनटीटीएफ हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी खेल आयोजित नाइट एवं परियोजना प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों की नई सोच, इनोवेशन व उनके तकनीकी क्षमता को प्रदर्शनी के माध्यम से उभारना और बेहतर भविष्य के लिए उनकी कल्पनाओं को मजबूती प्रदान करना है, जिसमें संस्थान का पूर्णरूपेण सहयोग है. सात स्कूल व कई टेक्नीकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी अपनी प्रदर्शनी के साथ शामिल होंगे. इस प्रदर्शना में गुरु गोविंद हाई स्कूल, काशीडीह हाई स्कूल, चिन्मया विद्यालय स्कूल टेल्को, आदिवासी उच्च विद्यालय, गोलमुरी उत्कल समाज मिडिल-हाई स्कूल शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें Tata Motors : यूनियन चुनाव की सफलता के बाद अध्यक्ष-महामंत्री के स्वागत का सिलसिला जारी

रोजमर्रा में मॉडल को उपयोगी बनाने में करें पहल

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यहां एक से बढ़कर एक मॉडल आए हैं. विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने मॉडल को इस तरह से तैयार करें ताकि यह हमारे रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल में लाया जा सके. अपनी प्रतिभा को तकनीकी क्षमता से मॉडल का रूप दें. उसे रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोगी बनाना एक सच्चे प्रतिभागी की पहचान है.

इसे भी पढ़ें JHARKHAND : शपथ ग्रहण कार्यक्रम शाम आज 4 बजे से

प्रर्दशनी के ये हैं विजेता

विनर : चिन्मया विद्यालय स्कूल, टेल्को. सेकंड काशीडीह हाई स्कूल, थर्ड गुरुकुल पब्लिक स्कूल, कंदर

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में प्राचार्य प्रीता जॉन, उप प्राचार्य रश राय के साथ वरुण कुमार, बीपी आचार्या, शिवाप्रस, हरीश अजीत कुमार, लक्ष्मण, पंकज, नेहा एवम् अन्य टीचर्स शामिल हुए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version