फतेह लाइव, रिपोर्टर।
भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा शर्मा काली ने कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार पर रसोई गैस के दामों में 200 रुपये की कटौती कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। जनहित के इस निर्णय के लिए पीएम मोदी का आभार जताते हुए काली शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट के घरेलू गैस सिलेंडर में 200 रुपये की छूट देने के निर्णय से घरेलू उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। मोदी सरकार ने सभी उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस के दामों में 200 रुपये की कटौती की है, जो बुधवार 30 अगस्त से लागू होगी।