फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह बागबेड़ा प्रखंड कांग्रेस के पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार पांडेय ने 22 सितंबर से लागू हुए जीएसटी छूट पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जीएसटी में दी गई छूट का हवाला देकर मोदी सरकार उत्सव मनाने की बात कह रही है. जबकि इस छूट से मध्यम एवं गरीब वर्ग को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. ऐसे में जनता को मुर्ख बनाने के लिए यह दिखावा किया गया है. उन्होंने कहा कि अपनी ही सरकार द्वारा 8 वर्ष पूर्व थोपी गई जीएसटी में छूट देना एनडीए सरकार की सबका साथ, सबका विकास के नारा का मजाक उड़ाती है. जब मध्यम एवं गरीब वर्ग का विकास ही नहीं होगा तो उत्सव कैसे मनेगा.
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी एवं वैश्विक मोर्चे पर घिरने के कारण मोदी सरकार ने जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह निर्णय लिया है. लेकिन देश की जनता सब समझती है. आने वाले चुनाव में जनता इसका करारा जवाब देगी. आगामी बिहार चुनाव की चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता महेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि वहां की जनता इस बार एनडीए को उखाड़ फेकेंगी. बिहार कृषि पर आधारित प्रदेश है. लेकिन पेट्रोल-डिजल पर जीएसटी में कोई छूट नहीं है. महंगी गाड़ियों एवं ब्रांडेड सामान में छूट दी गई है. जबकि मध्यम वर्ग की पहुंच वाले सामान का दाम ज्यों का त्यों है. ऐसे में अब जनता मुर्ख नहीं बनने वाली.