फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मोदी सरकार के 8वां कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट स्वागत योग्य है, वार्षिक आम बजट में मिडिल क्लास, किसानों और स्वास्थ्य का ध्यान रखा गया है. इस बजट से भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी के आसार है. आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास के लिए कई अहम ऐलान किए हैं.

नए इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार सालाना 12 लाख तक की आमदनी पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा. अभी तक यह लिमिट 7 लाख रुपये ही थी. इसमें एक साथ ही 5 लाख इजाफा हुआ और हर महीने 1 लाख तक कमाने वाले को कोई टैक्‍स नहीं लगेगा. इसमें 75 हजार रुपये का टैक्‍स डिडक्‍शन भी दिया जाएगा. बजट -2025 में आम आदमी को बड़ी सौगात मिली है.

सरकार ने यह बजट मिडिल क्लास और नौकरी पेशा लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है, जिससे अब लोगों पर दबाव कम बनेगा. उनको टैक्स बार-बार भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिस वजह से उनके घर का बजट अब नहीं बिगड़ेगा. लोगों को बचत करने में राहत मिलेगी. यह अब तक का सबसे शानदार बजट है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version