कहा – जीएसटी सुधार से महंगाई कम होगी, शिक्षा-स्वास्थ्य-कृषि और कारोबार होंगे आसान

भारतीय जनता पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधार का स्वागत करते हुए समस्त देशवासियों को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह फैसला आम जनता के जीवन को सरल बनाएगा, महंगाई घटाएगा और हर वर्ग को राहत पहुंचाएगा।

उन्होंने बताया कि अब रोजमर्रा की ज़रूरत की चीज़ों जैसे हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, ब्रश, शेविंग क्रीम, घी, मक्खन, चीज़, नमकीन, बर्तन और बच्चों के सामान पर टैक्स 18% व 12% से घटाकर सिर्फ 5% कर दिया गया है। तो वही इस फैसले का किसानों को भी सीधा लाभ मिलेगा क्योंकि ट्रैक्टर, टायर-पार्ट्स, सिंचाई सिस्टम और कृषि यंत्रों पर टैक्स घटकर मात्र 5% रह गया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में इंश्योरेंस पर टैक्स पूरी तरह समाप्त और ऑक्सीजन, डायग्नोस्टिक किट्स व मेडिकल उपकरणों पर टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है। शिक्षा क्षेत्र में भी राहत देते हुए पेंसिल, नोटबुक्स, मैप्स और ग्लोब्स को पूरी तरह टैक्स मुक्त कर दिया गया है। वहीं टीवी, एसी, मॉनिटर, प्रोजेक्टर और डिशवॉशिंग मशीनों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।

काले ने कहा कि यह निर्णय ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में ऐतिहासिक कदम है और इससे किसान, विद्यार्थी, मध्यम वर्ग, उद्योग और आम जनता सभी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। आज विश्व मंच पर भारत की गूंज है और देश आर्थिक, सामाजिक एवं तकनीकी विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

यह जीएसटी सुधार केवल कर प्रणाली को सरल बनाने का कदम नहीं, बल्कि हर भारतीय के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का संकल्प है। मोदी सरकार की दूरदर्शी नीतियों से देश में विकास की नई धारा बहेगी और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ भारत एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में उभर रहा है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version