फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड की एनडीए गठबंधन की पार्टी आजसू ने बजट की सराहना की है. पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि मोदी सरकार की तीसरी पारी को यूं कहे की मोदी पार्ट -3 का यह आम बजट राष्ट्रहित के लिए सर्वोपरि बजट है। इस बजट से किसान, शिक्षा, व्यपार के आलावे मध्यम वर्गीय लोगों के स्वरोजगार के क्षेत्र में कारगर साबित होगा।
यह भी पढ़े : Dhanbad : बीआईटी सिंदरी में नामांकन बुधवार से, अंदर पढ़ें किस क्षेत्र में होगा दाखिला
देश के वित्त मंत्री निर्मला सितारमन के कार्य क्षमता देश के लिए गौरवपूर्ण है। इस बजट से भारत के गरीब लोगों को सबसे जायदा राहत मिलेगी। कौशल विकास योजना हेतु 1.48 लाख करोड़ रूपये का प्रवधान करने से सीधे सीधे युवा छात्र को लाभ मिलेगा। साथ ही टीम मोदी ने जिस तरिके से इस देश के विकास की गति प्रदान की है। इस बजट से पूरा देश मे उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। लोगों की भावनाओं का पूरा ख्याल रखा गया है।
मध्यम वर्गीय लोगों को मिलेगी राहत – कन्हैया सिंह
जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि केंद्र द्वारा पारित बजट से राज्य का भी सहयोग मिलना आवश्यक है। तभी बजट को खासे फायदा दिखेंगे, क्योंकि इस बजट से मध्यम वर्गीय लोगों को राहत मिलेगी। मोदी जी के चहूंमुखी विकास के लिए जो स्वर्णिम योजना है। उसे धरातल पर उतारने में राज्य सरकार का भी सहयोग आवश्यक है, क्योंकि वित्त मंत्री ने संगठित क्षेत्रो में पहली बार नौकरी की शुरुआत करने वालों को एक महीने का वेतन दिए जाने की घोषणा से पहली बार नौकरी पाने वाले को तोहफा मिलेगा, लेकिन केंद्र सरकार के योजनाओ के विपरीत राज्य सरकार कार्य करने लगी है। देश की महंगाई खत्म करने का भी प्रयास किया गया है, जिसका दूरगामी परिणाम सुखद और संतोषजनक होगा।
आम बजट से प्रदेश में युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा – अप्पू तिवारी
आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने आम बजट पेश होने पर ख़ुशी जताते हुए बताया की एक तरफ राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। वहीं केंद्र सरकार से दवायें सस्ती करने और कैंसर जैसे इलाज में भी छूट देने की बात कही है, जिससे गरीब जनता को सबसे जायदा राहत मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ पूरे 5 वर्ष में 500 टॉप कम्पनियां इंट्रनशिप के अवसर प्रदान करेगी और युवाओं को रोजगार के क्षेत्र मे बहुत लाभ मिलेगा। इससे झारखण्ड प्रदेश को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा।