Jamshedpur.
साकची में शुक्रवार सुबह 5.30 बजे एक सांड़ ने जमकर उत्पात मचाया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति ने अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. इधर घटना के बाद अफरा–तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाकर भागते दिखे. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सांड़ को वाहनों के बीच घेरकर रखा.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह 5.30 बजे लोग शीतला मंदिर के पास से पैदल ही गुजर रहे थे. इतने में वहां मौजूद सांड़ ने अचानक दो लोगों पर हमला कर दिया. लोगों ने उसे भगाने का भी प्रयास किया पर वह हमला करता रहा. सांड़ के आतंक से लोगों में भय का माहौल है.

