फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। दुड़कु गांव की रहने वाली सुप्रिया आचार्य ने अपनी आठ माह की बच्ची को गुडरा नदी में फेंककर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

पति ने की थाने में शिकायत

आरोपी महिला के पति सूर्यकुमार आचार्य ने जादूगोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी पत्नी सुप्रिया आचार्य पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के अनुसार, घटना वाले दिन सुबह सुप्रिया बच्ची को लेकर नहाने के बहाने नदी गई। वापस लौटने पर जब पति ने बच्ची के बारे में पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। जब आसपास के लोगों को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो महिला ने स्वीकार किया कि उसने अपनी बच्ची को नदी में फेंक दिया।

पारिवारिक विवाद बना कारण

पति सूर्यकुमार ने बताया कि घटना से एक दिन पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जो बाद में सुलझ गई थी। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि उनकी पत्नी इतना बड़ा कदम उठा लेगी। पूछताछ में सुप्रिया ने बच्ची को फेंकने का कारण पारिवारिक विवाद बताया। सूर्यकुमार ने बताया कि पत्नी मेरे बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल नहीं करना चाहती थी। वह अक्सर झगड़ा करती थी। मामूली कहासुनी को लेकर इतना बड़ा कदम उठाएगी, यह सोचा नहीं था।

पुलिस ने शव बरामद कर महिला को किया गिरफ्तार

जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल ने बताया कि बच्ची का शव नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपित महिला सुप्रिया आचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version