फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































डी.बी.एम.एस कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के अध्यक्ष बी. चंद्रशेखर, सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव तमिल सेल्वी बालाकृष्णन, उषा रामनाथन, प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता एवं उप-प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्पल के समक्ष छात्रों द्वारा गीत प्रस्तुत कर किया गया.
कॉलेज के अध्यक्ष बी.चंद्रशेखर ने कहा कि विश्व में भाषाई व सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए और मातृभाषा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से हर वर्ष आज के ही दिन अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है. सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन ने अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस उद्देश्य से अवगत कराया एवं तमिल गीत भी गाया.
प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता ने कहा कि सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिता के इस युग में मातृभाषा ही अपनी सांस्कृतिक अभिव्यक्ति की सशक्त पहचान है। उप-प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्पल ने कहा कि मातृभाषा हिन्दी भारत का प्राण है।हिन्दी,हिन्दू,और हिन्दुस्तान के बिना विश्व कल्याणऔर मानवता की रक्षा नहीं की जा सकती। उसके विकास और उत्थान के लिए कृत संकल्प होकर कार्य करना होगा। मातृभाषा और मातृभूमि स्वर्ग से महान है।
सुदीप प्रमाणिक द्वारा वीडियो के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाये जाने के कारण एवं महत्व को प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने भोजपुरी, कश्मीरी, ओड़िया, तमिल, आदिवासी, पंजाबी, बांगला, राजस्थानी एवं गुजराती भाषा के गीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी. संगीत शिक्षिका अमृता चौधरी ने बी.एड की छात्राओं के साथ मिले सुर मेरा तुम्हारा गीत प्रस्तुत किया.
यह कार्यक्रम कॉलेज के लिटरेरी क्लब के द्वारा आयोजित किया गया था. कार्यक्रम को सफल बनाने में आकाश कुमार, बलराम, सृष्टि सलोने, आफरीन, मुस्कान कुमारी, वंदना कुमारी, नीतीश, प्रियंका कुमारी उर्वशी, प्रिया राजपूत, तजीन, राहिल, शैलजा सहित तमाम छात्र छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही. इस अवसर पर डॉ.सूरीना भुल्लर सिंह, पामेला घोष दत्ता, अर्चना कुमारी, गायत्री कुमारी, मौसमी दत्ता, अंजली गणेशन, निक्की सिंह, ललित किशोर, अभिजीत डे, बिरेन्द्र पाण्डेय, जुलियन अंथोनी सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे.अंत में धन्यवाद ज्ञापन छात्रा नताशा ने किया.