फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो ने रविवार को सरायकेला खरसावां जिला के अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के ग्राम जिमरी का दौरा किया. उल्लेखनीय है कि उक्त ग्राम में विगत दिनों रीता महतो नामक एक लड़की को घर से अगवा करके बंगाल ले जाकर धर्म परिवर्तन करके फिजा खातुन करके तस्लीम अंसारी नामक एक व्यक्ति ने शादी कर ली थी. इसके कारण पूरे क्षेत्र में सामाजिक असंतोष व्याप्त है. साथ ही पुलिस द्वारा उल्टे ग्रामीणों पर झूठा मुकदमा दायर कर दिया गया है. इस मामले में सांसद विद्युत बरन महतो ने मुरूगडीह में आम सभा करके जिमरी के ग्रामीणों से संवाद किया और पीड़ित परिवार के लोगों की बातों को सुना.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : एमजीएम की घटना दुःखद, सरकार पीड़ितों के साथ: बन्ना गुप्ता 

सांसद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज नीमडीह ही नहीं पूरे राज्य में एक समुदाय विशेष के चन्द लोगों के द्वारा धर्मांतरण एवं लव जिहाद का कार्यक्रम चल रहा है. समाज के सभी वर्गों को ऐसे लोगों से सावधान होने की जरूरत है. ये लोग कहीं ना कहीं सत्ता के संरक्षण में ऐसे कार्यों को करने का साहस करते हैं. इस आम सभा के माध्यम से सांसद विद्युत वरण महतो ने नीमडीह थाना एवं सरायकेला जिला प्रशासन को अपना कड़ा रुख अख्तियार करते हुए चेताने का काम किया, कि किसी भी निर्दोष को प्रशासन इस मामले में ना फंसाए और निष्पक्ष होकर पूरे मामले की जांच करे. पीड़ित परिवार को न्याय मिले और ऐसी घटना की भविष्य में पुनरावृत्ति ना हो जिला प्रशासन को ऐसा कार्य करना चाहिए इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम मुखिया, पंचायत समिति सदस्य,वार्ड मेंबर, ग्राम प्रधान एवं समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

वहीं मुख्य रूप से सारथी महतो, सुलोचना सिंह सरदार, पदलोचन महतो, सोनू महतो, अन्नपूर्णा महतो , संजय महतो, लालटू महतो, नरेश महतो, शरद महतो, मृत्युंजय महतो, प्रदीप महतो, भीकु महतो, मधु महतो, नारायण महतो, नीरज सिंह, नागेंद्र पांडे, दीपू सिंह, कृपा सिंधु महतो, बलवीर मंडल, धर्मेंद्र प्रसाद, गोपाल जायसवाल, चिंटू सिंह, विनोद राय, प्रशांत पोद्दार, सूरज साव, अमर सिंह, अभय चौबे, संध्या नंदी, अनिमेष सिन्हा, मनीष पांडेय, सुशील तिवारी, बबलू गोप, नवजोत सिंह सोहेल, सत्य नारायण अग्रवाल, रितेश जैन, रंजीत उपाध्याय, विरेन महतो, सानंद प्रधान, षाडंगी प्रधान, मानिक महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version