फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर में सोमवार को एक इतिहास रचा गया, जब धार्मिक प्रबंध देखने वाली कोल्हान के सिखों की सर्वोच्च संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह और उनके सलाहकार सह झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह ने इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती को खुला समर्थन दिया. इस दौरान यहां आयोजित एक जनसभा में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नेताओं ने जमकर कोसा.
इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी भी मौजूद रहे. प्रत्याशी समीर मोहंती ने चुनाव में सभी से उनके पक्ष में समर्थन कि अपील की. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर से वर्तमान भाजपा के सांसद ने विगत 10 वर्षो के कार्यकाल में एक भी जनहित के कार्य नहीं किये हैं. केंद्र में भाजपा कि सरकार के इशारे पर वो केवल बड़े बड़े दावे करते हैं, लेकिन धरातल पर उनका कार्य नजर ही नहीं आता. उन्होंने कहा कि जिस सिख समुदाय ने देश के आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई है. आज मोदी सरकार उनपर भी दमनकारी नीति अपना रही है और इसका उदाहरण किसान आंदोलन है, जिसमें कई किसान शहीद हो गए थे. मंगल कालिंदी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, झामुमो नेत्री कमलजीत कौर गिल आदि ने भी केंद्र सरकार की खामियां बरसाई और सिख समाज को भरोसा दिया कि चुनाव जीतने पर वे आपके हर आंदोलन में सहयोग करेगी. उनकी समस्याओं का हल किया जायेगा. इस दौरान प्रत्याशी और विधायक को स्वागत भी किया गया. कार्यक्रम में मंच पर एक खास चेहरा हरपाल सिंह हीरा भी उपस्थित रहा. झामुमो के महावीर मुर्मू, रिफ्यूजी कॉलोनी के हर मिन्दर सिंह मिंदी, जेमको के जगदीश जग्गा, साकची के निशान सिंह आदि मौजूद थे.
प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि वह अपने सम्मान और हक की आवाज बनकर इंडी प्रत्याशी को समर्थन कर रहे हैं. अगर समाज के प्रमुख की बातों को नहीं माना जाता है तो यह सरासर गलत है. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि आजसू सुप्रीमो के कार्यक्रम में देखने वाले अपनों को वह समीर मोहंती के पक्ष में ला पाते हैं कि नहीं?
समाज पर फ़तुवा थोपने की दिख रही नाराजगी
इधर, सीजीपीसी द्वारा प्रत्याशी को खुला समर्थन किये जाने का फतवा थोपने से सिख समाज के एक खेमे में नाराजगी देखी जा रही है. ख़ासकर वर्षों से बीजेपी का झंडा ढोने वाले नेता इसका विरोध करने लगे हैं. सीजीपीसी के संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू ने सीतारामडेरा में 8 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के समर्थन में बड़ी जनसभा बुलाई है. वहीं अन्य भाजपा के सिख नेता दिल्ली से भाजपा नेता मनिंदर सिंह सिरसा को बुलाकर सिख वोट पर कैंची चलाने की जुगत भिड़ा रहे हैं. सीजीपीसी में आयोजित कार्यक्रम में सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविन्द्र कौर, चेयरमैन कमलजीत कौर जहां मौजूद रही. वहीं सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह ने इसका विरोध किया है, हालांकि वह शहर से बाहर हैं, लेकिन धार्मिक संस्था में चल रही इस राजनीति का विरोध किया है. सोशल मीडिया पर जिसे लेकर जिच चल रही है.
मुखे का भी समीर को समर्थन, तो…
इधर, सीजीपीसी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है ज़ब किसी प्रत्याशी को खुला समर्थन दिया गया है. इससे पूर्व कभी ऐसा नहीं हुआ. अब सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे भी समीर मोहंती को समर्थन दे रहे हैं. भगवान सिंह, मुखे को अपना विरोधी मानते हैं, ऐसे में एक मयान में दो तलवारों को मोहंती किस तरह रखते हैं यह भी देखने वाली बात होगी. दूसरी ओर समाज के दो धड़े समाज हित के लिए यह नई खेला खेल रहे हैं तो क्या फिर दोनों को एक होने में कौन सा संकोच है, जिससे समाज में अच्छा संदेश भी जायेगा और तमाम गुरुद्वारा से विवाद ख़त्म हो जायेंगे. जहां आज पांच मेंबरी कमेटी बनाई गई है.