• जिला प्रशासन और टाटा स्टील से 30 टैंकर की मांग, बड़ा आंदोलन संभव

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बागबेड़ा क्षेत्र में पानी की बढ़ती समस्या को लेकर बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने एक महत्वपूर्ण पहल की है. समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में टाटा स्टील और जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद विद्युत वरण महतो के टैंकरों के माध्यम से क्षेत्र के हर कोने में पानी का वितरण शुरू किया गया है. सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि वे टाटा स्टील और अन्य कंपनियों से अधिक टैंकर उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहेंगे ताकि बागबेड़ा क्षेत्र में पानी की कोई समस्या न रहे. समिति के प्रयासों से जुस्को के टैंकरों से तीन ट्रिप पानी आपूर्ति की जा रही है, जबकि अर्बन सर्विसेस टाटा स्टील के माध्यम से भी पानी की आपूर्ति की जा रही है.

इसे भी पढ़ें Ranchi : गुरुनानक अस्पताल के सत्र 2025-28 की नई कार्यकारिणी का गठन, त्रिलोक सिंह होरा अध्यक्ष एवं राजेन्द्र सिंह बने सचिव

बागबेड़ा में पानी की समस्या का समाधान

बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने जिला प्रशासन से 30 टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति के लिए आग्रह किया है. समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने कहा कि यदि जिला प्रशासन और टाटा स्टील 30 टैंकर उपलब्ध कराने में विफल रहते हैं, तो भारतीय जनता पार्टी बागबेड़ा मंडल की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इसमें टाटा स्टील और जुस्को का घेराव और उपायुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शामिल होगा. भाजपा नेत्री मीरा मुंडा, जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा और सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार को उनके समर्थन के लिए बधाई दी गई है.

इसे भी पढ़ें  Jamshedpur : रामनवमी में स्पेशल ब्रांच के दारोगा से मारपीट, ख़ूनी संघर्ष की आशंका बढ़ी

बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना पर सरकार से जवाब की मांग

सुबोध झा ने राज्य सरकार पर बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के विफल होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विधायक संजीव सरदार को इस योजना को धरातल पर लाने के लिए आगे आना चाहिए. जब तक बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना का फिल्टर प्लांट पूरा नहीं होता और 21 पंचायतों के 113 गांवों एवं रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों में पानी की आपूर्ति नहीं होती, तब तक बागबेड़ा महानगर विकास समिति बड़े पैमाने पर जल आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version