सामाजिक संस्था शौर्य द्वारा निरंतर चलाई जा रही जल सेवा
जमशेदपुर:
सामाजिक संस्था शौर्य के तत्वाधान में चल रहे जल सेवा के तहत शुक्रवार को बिरसानगर स्थित संडे मार्किट में प्याऊ की सेवा लगाई गई. इसका उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा के पूर्व जिला अध्य्क्ष चंद्रशेखर मिश्रा एवं सूर्य मंदिर समिति के अध्य्क्ष भूपेन्दर सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद ने शौर्य संस्था के जल सेवा अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि भीषण गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. मानसून का अभी कोई आसार नहीं दिख रहा. प्याऊ के इस जल सेवा के माध्यम से आम लोगों और राहगीरों को राहत मिलेगी. बिरसानगर के संडे मार्किट में गुरुवार और रविवार को बहुत बड़े हाट का आयोजन होता है. जहां सैकड़ों आम लोग बाजार करने आते हैं. इस प्याऊ की सेवा से उन्हें कुछ राहत मिलेगी. शौर्य संस्था की इस पहल की सराहना करता हूं जो जनमानस की सेवा के लिए ततपर है. कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक अमरजीत सिंह राजा ने किया व नेतृत्व विकास शर्मा, अनिल अग्रवाल, ओंकार सिंह व युधिष्ठिर पंचबया ने किया.
ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, बिरसानगर मंडल अध्य्क्ष बबलू गोप, युवा नेता शैलेश गुप्ता, अजय सिंह, जितेंदर मिश्रा, धनंजय साहू, शीतल दास, गौतम दास, सुशीला देवी, प्रेमचंद भगत, खोखन पांडे, खोखन मंडल, तापस दास, ममता भूमिज, तेजिंदर सिंह जोनी, गोबु घोष, जोगिंदर सिंह सोनू, बिनोद गुप्ता, रोशन सिंह, अमित मिश्रा, बंटी सिंह, मोहित पांडेय, विशाल उपाध्याय,किशोर साहू, नारायण प्रसाद, धनेश्वर सिंह, संजय शर्मा, क्रुपा गोप, मनीष पाण्डेय, बिस्वजीत रंजन, सागर गुप्ता, लकी कुमार, सौरव आदि उपस्थित थे.