सांसद विद्युत वरण महतो ने गुरुवार को महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें अपनी श्रद्धासुमन अर्पित की. आज माली (मालाकार) कल्याण समिति के तत्वावधान में कीताडीह स्थित यादव भवन में उनकी जयंती मनाई गई. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा महात्मा ज्योतिबा फुले सत्य के अन्वेषी थे. उन्होंने पिछड़े, दलित एवं महिलाओं के उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया.आज हम सबको संकल्प लेना है कि हम सभी उनके बताए हुए मार्ग का अनुकरण करें और समाज को बेहतर बनाने के लिए कार्य करें.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : गोविंदपुर में पानी सप्लाई बंद होने से हाहाकार, दो विभाग की लड़ाई में जनता परेशान

कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल

इस अवसर पर मुख्य रूप से किशोर यादव, विजय ठाकुर ,संजय मालाकार ,प्रकाश विश्वकर्मा, सुरेश निषाद, ललन यादव,राजु प्रसाद, भोला भगत, भोला यादव, वीरेंद्र यादव ,प्रेमलाल भगत, यमुना भगत प्रभाकर, मुकेश कुमार मंटू,कासीनाथ प्रसाद, श्याम किशोर कुशवाहा, बब्न शर्मा, मुन्ना चन्द्रवंशी, ओम प्रकाश यादव, सुरेन्द्र महतो, संजय प्रजापति, प्रमोद शाह, अवधेश भगत, सुशील कुमार,संतोष सैनी, डॉ गुंजा सैनी,राजू भगत,अरविन्द भगत, विजय भगत, किशोर राज, मुकेश कुमार संतोष भगत, प्रेमनाथ भगत, धर्मनाथ भगत,दशरथ भगत, रंजीत भगत, विकास भक्ता,अजित भगत, दीपक भगत, रविंद्र भगत, विनय भगत,प्रमोद मालाकार,राजेश भगत, मनोज भगत, विनय भगत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version