फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गोविंदपुर में विगत 24 घंटे से इस भीषण गर्मी में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है जिसका मुख्य कारण है पाइक का फटना. सड़क निर्माण कर रही ठेका कंपनी आरके कंस्ट्रक्शन की लापरवाही के कारण पानी का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है. आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा बार-बार सड़क निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है जिसका नतीजा है कि अभी तक चार जगह पानी का पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जिससे पानी की आपूर्ति बंद है. ग्रामीण विकास विभाग एवं पेयजल विभाग मौन है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह ने कहा की पाइप फटने की सूचना विभाग को दे दी गई है, लेकिन विभाग अभी तक मौन बैठा है. ठेकेदार भी मौन है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें Chaibasa : चाईबासा में एक नाबालिग और दो महिला नक्सली समेत 15 नक्सलियों ने किया सरेंडर, मिसिर और अनल को बड़ा झटका

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version